कोंडागांव
*डी ए वी स्कूल होनावंडी की छात्र एवं छात्रा का जवाहर नवोदय एवं एकलव्य में हुआ चयन*
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक दास एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं साथ में पालको ने हर्षित होकर शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

*डी ए वी स्कूल होनावंडी की छात्र एवं छात्रा का जवाहर नवोदय एवं एकलव्य में हुआ चयन*
विश्रामपुरी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल होनावंडी की छात्रा कुमारी लवली वार्ड पिता विद्या सागर वार्ड ने कक्षा छठवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कोंडागांव में स्थान पक्का किया एवं छात्र जयवर्धन मरकाम पिता सत्तूलाल मरकाम ने एकलव्य विद्यालय कोण्डागांव हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। इन छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान दीपक दास एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं साथ में पालको ने हर्षित होकर शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।