Uncategorized

एक साथ 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया

माओवादी मंगड़ू मरकाम शामिल है. उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

दंतेवाड़ा। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में शनिवार को एक साथ 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें माओवादी मंगड़ू मरकाम शामिल है. उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दंतेवाड़ा पुलिस के सामने नक्लली मंगड़ू के साथ साथ अन्य 7 नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है. ये सभी माओवादी टेकलगुड़ा और दंतेवाड़ा क्षेत्र में सक्रिय थे. इन सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के सामने सरेंडर किया है. एसपी गौरव राय ने बताया कि सभी माओवादी शासन की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित थे. इसी वजह से उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया. सरेंडर करने वाले नक्सली लोन वर्राटू अभियान से भी प्रभावित हुए हैं. लोन वर्राटू अभियान का गोंडी भाषा में शाब्दिक अर्थ होता है घर वापस आईए. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी दी है कि अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत कुल 961 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन माओवादियों में 226 नक्सली इनामी हैं. सरेंडर नक्सलियों की जानकारी: सरेंडर नक्सलियों के बारे में गौरव एसपी राय ने जानकारी दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!