कोंडागांव
ग्राम बरकई मेला में पेड़ के डंगाल गिरने से दो लोग हुए घायल, एक गम्भीर
मिली जानकारी अनुसार बीरबल पांडे और दिलीप पांडे घायल है जिनका प्रथमिक उपचार किया जा रहा है।

ग्राम बरकई मेला में पेड़ के डंगाल गिरने से दो लोग हुए घायल, एक गम्भीर
फरसगांव – माकड़ी ब्लाक ग्राम पंचायत बरकई में मेला चल रहा था अचानक मौसम खराब हुआ और तेज हवा तूफान से मेला में दुकानों की त्रिपाल उड़ने लगे और कई दुकानों की सामान तहस नहस हो गया। कई जगह पेड़ भी गिरे मेला में देव स्थल के पास कुसुम पेड़ गिरने से दो लोगों घायल हो गए हैं। जिको ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन में फरसगांव अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी अनुसार बीरबल पांडे और दिलीप पांडे घायल है जिनका प्रथमिक उपचार किया जा रहा है।