
जिला कोंडागांव के ग्राम पंचायत कमेला में राजस्व पखवाड़ा शिविर आयोजित किए गए जिसमे राजस्व पकवाड़े मे ग्राम के नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए कोंडागांव के क़ृषि अधिकारी आर, ई, ओ श्री योगेस्वर साहू पटवारी सुजीत शील वन विभाग से मदन पोयाम सुरीज पोयाम स्वास्थ्य विभाग आर एच ओ मितानिन सभी विभाग से राजस्व विभाग मे उपस्थिति अधिकारी थे जिसमें ग्राम पंचायत मे शासन की योजना का लाभ लेने लेने के लिए राजस्व पकवाड़ा मे मुलभुत आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए नागरिकों के द्वारा 210आवेदन भरा गया लोगों को योजना का लाभ देने के लिए जनप्रतिनिधि श्री मती फागेस्वरी कश्यप ग्राम सरपंच कामदेव कश्यप,उपसरपंच प्रेम बघेल रेवतमल पाण्डे चेतमन बैध शंकर पाण्डे, राजेंद्र पाण्डे मानकू कश्यप बुधराम नेताम एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे