*जगदलपुर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में की गई स्थानीय परीक्षा परिणामों की घोषणा

जगदलपुर! कंगोली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज स्थानीय परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई जिसमें विभिन्न भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभिन्न कक्षाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंचासीन अतिथियों के द्वारा मेडल एवं अंकसूची प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद श्री संग्राम सिंह राणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे संस्था के अध्यक्ष कुंवर राज बहादुर सिंह राणा जी, प्राचार्य श्रीमती भारती देवांगन, बी.एड. कॉलेज की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कामना वर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं पलकगण उपस्थित रहे।
ये हैं विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम कक्षा षष्ठ से हिमांशी यादव 97.83 %(प्रथम), दिगम्बरी बघेल 96.83% (द्वितीय), सप्तम से जसवंत मांडवी 95% (प्रथम), आदित्य निषाद 91%(द्वितीय), नवम से प्रियांश तिवारी 91.33%(प्रथम), अभिषेक सेठिया 89.33%(द्वितीय), एकादश विज्ञान से प्रेरक साहू 91.6% (प्रथम), रितु नाग 83.4% (द्वितीय), एकादश गणित से हिमानी साहू 86% (प्रथम), रेखा निषाद एवं हिमानी मौर्य 80.2 % (द्वितीय), एकादश कृषि से रितु रावते 90% (प्रथम), गगन बघेल 75% (द्वितीय)।
सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था की ओर से अगले सत्र का विद्यालय शुल्क भी माफ कर दिया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी भैया बहनों को अनेक अनेक शुभकामनाएं