कांकेर जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय अंतागढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा परीणाम घोषित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
आज दिनांक 29.4.2025 को सरस्वती शिशु मंदिर अंतागढ़ में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राधेलाल नागजी विशेष अतिथि परिवहन संघ के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह राजपूत

कांकेर जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय अंतागढ़ सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा परीणाम घोषित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
आज दिनांक 29.4.2025 को सरस्वती शिशु मंदिर अंतागढ़ में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राधेलाल नागजी विशेष अतिथि परिवहन संघ के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह राजपूत विद्यालय के व्यवस्थापक श्री विकास सिंह सोलंकी जी समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर जी रामविलास गुप्ता जी मनोज सिन्हा जी गोवर्धन नागजी एवं महिला समिति के अध्यक्ष टीकम साहू, विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश भावसार जी आचार्य एवं दीदियो एवं अभिभावकगण उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई,जिसमें कक्षा- अरुण के बहन अनाया नंदा एवं दक्षिका नाग प्रथम स्थान दूसरा स्थान भैया काव्यांश नाग कक्षा- उदय में बहन लिसा नुरेटी द्वितीय स्थान भैया अद्वितीय राजपूत कक्षा -प्रथम में प्रथम स्थान प्रणव सिंह सोलंकी एवं द्वितीय स्थान भेषज अंचल एवं रोहंत नाग द्वितीय -कक्षा में प्रथम स्थान वानवी दर्रो द्वितीय स्थान चयन नाविक तृतीय- कक्षा में प्रथम स्थान अंकित दर्रो स्थान आयुष नेताम चतुर्थ -कक्षा में प्रथम स्थान विवेक कुमार उइके द्वितीय स्थान लेखा पारकर कक्षा-षष्ठ में प्रथम स्थान ज्ञानेश्वर ठाकुर द्वितीय स्थान गौतम कुमार उईके कक्षा- सप्तम में प्रथम स्थान बहन कनिष्का यादव
दूसरा स्थान ओजस्वी सलाम रहें।