कायस्थ समाज जगदलपुर का प्रतिनिधिमंडल माननीय श्री किरण देव जी से मिला*

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ – आज कायस्थ समाज जगदलपुर के प्रमुख पदाधिकारी गण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक माननीय श्री किरण देव जी से मिले। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने आगामी 4 मई 2025 को कायस्थ समाज जगदलपुर द्वारा आयोजित भगवान श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होने का अनुरोध किया।
भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में कायस्थ समाज जगदलपुर द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना, हवन और महा आरती का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय चित्रांश भवन जगदलपुर में आयोजित होगा।
कायस्थ समाज जगदलपुर के पदाधिकारियों ने माननीय श्री किरण देव जी से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित करें। माननीय श्री किरण देव जी ने कायस्थ समाज जगदलपुर के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
भगवान चित्रगुप्त जी के प्रकटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ समाज जगदलपुर द्वारा बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे और भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना करेंगे