कई गांव आज भी बिना सड़क और पुल के बुनियादी सुविधाओं से वंचित

बीजापुर. एक तरफ जहान 5 G की सुविधा नई सड़के बन कर तैयार हो रही वहीँ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सुदूर गांवों अभी तक पिछड़ी हुई है। यहां के कई गांव आज भी बिना सड़क और पुल के बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, जिसके चलते आपात स्थितियों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है गंगालूर उप तहसील के पुसनार पंचायत अंतर्गत बंटी पारा गांव से, जहां लछु पुनेम नामक ग्रामीण ताड़ के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव तक कोई सड़क नहीं है और रास्ते में नदी बहती है, जिस पर आज तक पुल नहीं बन पाया. ऐसे में ग्रामीणों ने खटिया के सहारे घायल युवक को करीब 3 किलोमीटर तक पैदल उठाकर सड़क तक पहुंचाया, ताकि समय रहते इलाज मिल सके.
ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया था, लेकिन सड़क और पुल नहीं होने के कारण एम्बुलेंस नदी पार नहीं कर सकी. इसके बाद बीजापुर अस्पताल से ईएमटी रविन्द्र कुमार जल्ली और पायलट राजेश कोरसा मौके पर पहुंचे और पैदल यात्रा कर मरीज को सड़क तक लाए, जहां से 108 एम्बुलेंस के जरिए उसे बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया और भर्ती कराया गया.