कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा सत्र 2024_25 परिणाम में एक ही घर के तीनों भाई बहन ने मारी बाजी
अध्यक्ष श्री विजय नाग जी ने वैष्णवी नाग को अपने घर में भोजन के लिए ले गए, और खुश होकर आशीर्वचन में कहा कि आप अपने जीवन में निरन्तर आगे बढ़ते रहे , और अभी की दानव (मोबाईल) को अपने से दूर रखने की बात कहीं

ब्रेकिंग न्यूज
कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा सत्र 2024_25 परिणाम में एक ही घर के तीनों भाई बहन ने मारी बाजी हम बता दें कि पिता श्री सत्यप्रकाश नाग एवं माता श्रीमती भावना नाग जो कि एक मध्यम वर्ग से है, और उनके बच्चे उन्हीं के द्वारा पढ़ाया जाने वाला निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर विश्रामपुरी में दोनों कार्यरत हैं वहीं तीनों बच्चे पढ़ाई करते हैं और तीनों बच्चों ने अपने मां पिता जी का एवं समस्त विद्यालय परिवार और मां शारदा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विजय नाग जी का दिल जीत लिए साथ ही अपने दादा दादी, चाचा चाची को भी गर्भावित किए, तीनों बच्चे एक से बढ़ कर एक हैं, तीनों बच्चे पढ़ाई के साथ _साथ सभी क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं,
सबसे बड़ी कुमारी पूजा नाग कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान 93.33%, दूसरा पुत्र तनमय नाग कक्षा तृतीय कक्षा में प्रथम स्थान 97% , और तीसरे नंबर की पुत्री कुमारी वैष्णवी नाग कक्षा उदय कक्षा में प्रथम स्थान 98%लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पर हैं छोटी सी बच्ची से प्रभावित होकर विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री विजय नाग जी ने वैष्णवी नाग को अपने घर में भोजन के लिए ले गए, और खुश होकर आशीर्वचन में कहा कि आप अपने जीवन में निरन्तर आगे बढ़ते रहे , और अभी की दानव (मोबाईल) को अपने से दूर रखने की बात कहीं