कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी में आज सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा परीणाम घोषित किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां शारदा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विजय नाग जी, कोषाध्यक्ष श्री रमेश यादव जी, अभिभावक श्रीमती चुनेश्वरी साहू , प्रधानाचार्य श्री फ़रसु राम वैध, विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी एवं अभिभावक उपस्थित थे

कोंडागांव जिला अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी में आज सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा परीणाम घोषित किया गया, जिसमें कक्षा अरुण से लेकर सप्तम कक्षा तक का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया, जिसमें कक्षा अरुण में प्रथम स्थान आइसा वैध 97.2%, द्वितीय स्थान रेहान मंडावी 94.4%, तृतीय स्थान अर्पित शोरी 92.2%कक्षा उदय में प्रथम स्थान वैष्णवी नाग 98%द्वितीय स्थान हेमंत मरकाम 96%तृतीय स्थान भाविका मानिकपुरी 95%, प्रथम कक्षा में प्रथम स्थान वंशिका नेताम 98%द्वितीय स्थान छायांश बघेल 97%, तृतीय स्थान शालिनी मरकाम 97.5%, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान बहन जिज्ञासा साहू 95%, द्वितीय स्थान हेमाग्नि वैध 94%, तृतीय स्थान अंजली नेताम 91%, तृतीय कक्षा में प्रथम स्थान भैया तनमय नाग 97%, द्वितीय स्थान गौरव सूर्यवंशी 95%, तृतीय स्थान बहन कल्पना नेताम 92%, चतुर्थ कक्षा में प्रथम स्थान बहन मानसी पोयाम 97.5%द्वितीय स्थान बहन रश्मि 96%, तृतीय स्थान बहन इंदु मरकाम 93%, कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान बहन पूजा नाग 93.33%द्वितीय स्थान बहन 89.5%तृतीय स्थान बहन यामिनी लावत्रे 88.16%, सप्तम कक्षा में प्रथम स्थान बहन रश्मि मरकाम 93.16%, द्वितीय स्थान 87.85%, तृतीय स्थान भैया आयुष मरकाम 87.66%इस प्रकार से भैया बहनों का परीणाम रहा, भैया बहनों के उत्साह वर्धन हेतू प्रथम पुरुस्कार श्री भेजकुमार साहू (मारुति मेडिकल), और श्री अनिल नेताम,द्वितीय पुरुस्कार श्री रविन्द्र पाण्डे और श्री सत्यप्रकाश नाग और तृतीय पुरूसकार विद्यालय और श्री गौतम दास मानिकपुरी जी के द्वारा दिया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां शारदा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विजय नाग जी, कोषाध्यक्ष श्री रमेश यादव जी, अभिभावक श्रीमती चुनेश्वरी साहू , प्रधानाचार्य श्री फ़रसु राम वैध, विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी एवं अभिभावक उपस्थित थे
गौतम दास मानिकपुरी कोंडागांव की रिर्पोट