*महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने किया आंगनबाड़ी व नशामुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*

कांकेर 24 अप्रैल!प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज जिले में स्थित आंगनबाड़ी तथा नशामुक्ति केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय का अवलोकन एवं निरीक्षण भी किया।
केबिनेट मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आज सुबह जिले के चारामा विकासखण्ड मुख्यालय से लगे ग्राम दरगहन में आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोषण ट्रैकर एप में एंट्री, रेडी-टू-ईट फूड तथा केन्द्र में रखरखाव का जायजा लिया। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को विशेष तौर पर स्वच्छता बरतने और नियमित रूप से ऑनलाइन एंट्री दर्ज करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही कुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति में लाने के लिए नियमित रूप से पालक भेंट करने और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक के मार्गदर्शन में पोषण संबंधी सलाह लेने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे कांकेर स्थित नशामुक्ति केन्द्र, वृद्धाश्रम और दत्तक ग्रहण एजेंसी का सघन दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुई। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने वहां उपस्थित लोगों से चर्चा कर आवश्यक सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी ली तथा सुविधाओं को और बेहतर बनाने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने विभाग में संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर व्यापक प्रयास करने के निर्देश भी दिए। विशेष तौर पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित महिलाओं को सम्मिलित करने के लिए तकनीकी त्रुटियों को ठीक कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। तदुपरांत श्रीमती राजवाड़े ने जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर नवीनीकृत किए गए कक्षों का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर विभाग के संचालक श्री पी.एस. एल्मा सहिल श्रीमती शालिनी राजपुत तथा श्री महेश जैन भी मौजूद थे।