मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन
कोण्डागांव - 07 अप्रैल महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं

मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन
कोण्डागांव – 07 अप्रैल महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह के 07 तारीख को रोजगार दिवस आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई के द्वारा जिले अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित करते जिले के समस्त 384 ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस आयोजन किये जाने और इस दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किये जाने हेतु कहा गया है। रोजगार दिवस के अवसर पर एक्ट में वर्णित प्रावधानों व अधिकारों के प्रति समझ विकसित एवं जागरूक करने, योजना में हुये नवीन संशोधनों, प्रावधानों के विषय में प्रचार-प्रसार करने, नये परिवारों के पंजीयन के लिये आवेदन प्राप्त करने, परिवार रोजगार कार्ड में नये सदस्यों के नाम जोड़ने के लिये आवेदन प्राप्त करने, रोजगार हेतु मांग प्राप्त करने, मजदूरी भुगतान, लंबित मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी देने एवं समाधान करने को निर्देशित किया गया है। साथ ही प्राप्त आवेदनों और शिकायतों का निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। जिन परिवारों द्वारा 15-दिवस, 50-दिवस, 75 दिवस रोजगार प्राप्त किया है, उनकी पहचान कर उन्हें मांग अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, वार्षिक योजना अनुसार कौन सा निर्माण कार्य निर्माणाधीन है एवं कौन सा कार्य प्रारंभ किया जाना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। रोजगार दिवस आयोजन को सूचना-शिक्षा-संचार गतिविधि व क्रियाकलाप के रूप में संचालित करने, जिलों में लोकपाल व्यवस्था एवं राज्य स्तर पर लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के संबंध में प्रचार-प्रसार करने, सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में जानकारी एवं जागरूक करने तथा राज्य, जिला, जनपद स्तर पर समय-समय जारी निर्देशों और प्राथमिकता के विषयों पर जानकारी देने और गतिविधियों के आयोजन करने को कहा गया है।