नोटिस – संवाददाताओं की सेवा समाप्ति संबंधी सूचना
प्रताप न्यूज़ लाइव की ओर से यह सार्वजनिक सूचना जारी की जाती है कि संस्था द्वारा पूर्व में दी गई अंतिम चेतावनी के बावजूद, कुछ संवाददाताओं द्वारा संस्थान की पत्रकारिता गतिविधियों में कोई सहभागिता नहीं की गई।

नोटिस – संवाददाताओं की सेवा समाप्ति संबंधी सूचना
दिनांक: 25 अप्रैल 2025
प्रताप न्यूज़ लाइव की ओर से यह सार्वजनिक सूचना जारी की जाती है कि संस्था द्वारा पूर्व में दी गई अंतिम चेतावनी के बावजूद, कुछ संवाददाताओं द्वारा संस्थान की पत्रकारिता गतिविधियों में कोई सहभागिता नहीं की गई।
ऐसे सभी संवाददाताओं को संस्था से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबित संवाददाताओं की सूची इस प्रकार है:
1. श्री अवधेश प्रताप सिंह – उत्तर प्रदेश हेड
2. श्री सुजीत चक्रवर्ती – कांकेर, छत्तीसगढ़
3. श्रीमती रेखा दुबे – छत्तीसगढ़
4. श्रीराम हंगरम मुचकी
5. श्री नरेंद्र मेश्राम – नारायणपुर, छत्तीसगढ़
6. श्री परितोष सूत्रधार – छत्तीसगढ़
7.श्री शिवकुमार – हमीरपुर, उत्तर प्रदेश
8. श्री राघवेंद्र सिंह – नटवारा, राजस्थान
10. श्री अमन पंडोल – छिंदवाड़ा
11. श्री बलराम यदुवंशी – छिंदवाड़ा
12. श्री देवेंद्र – भरतपुर, राजस्थान
13. श्री इरशाद अहमद – बरेली, उत्तर प्रदेश
14. श्री कृष्ण कुमार – बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
महत्वपूर्ण चेतावनी:
निलंबन के उपरांत यदि उपरोक्त कोई भी पूर्व संवाददाता प्रताप न्यूज़ लाइव के ID कार्ड, लेटरहेड, लोगो या अन्य संस्था से संबंधित किसी भी पहचान चिन्ह का दुरुपयोग करता है, तो संस्था द्वारा संबंधित जिलाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रताप न्यूज़ लाइव सदैव पत्रकारिता की गरिमा, निष्पक्षता और जवाबदेही को सर्वोपरि मानता है। कृपया इस सूचना को गंभीरता से लें।
प्रबंधन विभाग
प्रताप न्यूज़ लाइव