Uncategorized

पंजाब में पहली बार भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस पर समारोह आयोजित:

भारी संख्या में कायस्थों ने हिस्सा लिया

 

सम्पूर्ण जीव जगत के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले वैश्विक न्यायाधीश भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस लुधियाना (पंजाब) में पहली बार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया और पंजाब कायस्थ समाज की संगठन शक्ति को भी समर्थन बल मिला।
भगवान श्री चित्रगुप्त वेलफेयर फेडरेशन ( रजि) के मुंडिया कला लुधियाना स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव की देख रेख में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कायस्थ सम्मिलित हुए।
श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पावन कथा सुनाया तदुपरान्त महिला पुरुष ने भजन कीर्तन गाकर माहौल पूरी तरह से चित्रगुप्त मय कर दिया।
सुधीर कुमार श्रीवास्तव जी भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सुनाकर भगवान श्री चित्रगुप्त जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आए सभी लोगों ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा का श्रवण कर स्वयं को कृतार्थ व गर्व महसूस कर रहे थे।
श्री मती किरण श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव तथा उपस्थित महिला मण्डल ने तो भजन गाकर माहौल इतना भक्तिमय कर दिया कि उपस्थित सभी जन भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भक्ति में लीन व मस्त हो गये । माहौल तो उस समय गजब का हो गया जब उपस्थित जन जाने को नहीं तैयार थे वे सभी लगातार श्री चित्रगुप्त भजन गाने और सुनने को आतुर रहे इस समारोह ने स्पष्ट कर दिया कि कायस्थ अब पूर्ण जागरूकता की ओर अग्रसर है। वहाँ उपस्थित कायस्थ वृंद कायस्थ समाज और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के सेवक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव जी और उनकी टीम की भूरी भूरी सराहना करते थक नहीं रहे थे।
बाद भगवान श्री चित्रगुप्त भजन पर समस्त उपस्थित जन महिला पुरुष बच्चे जम कर झूम झूम कर नृत्य कर समारोह में जश्न मनाए ।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से सर्वश्री शरद श्रीवास्तव, सज्जन श्रीवास्तव,राकेश सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव, नागेन्द्र श्रीवास्तव, नीतेश कर्ण, दिलीप श्रीवास्तव,हरीश सक्सेना, रजनीश सिन्हा, धर्मनाथ श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने अहम् भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!