पिथौरा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष बने दुलीकेशन साहू।संरक्षक पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद

महासमुंद जिले के पिथौरा शहर में आज पिथौरा रेस्ट हाउस में पिथौरा क्रिकेट अकादमी की बैठक हुई जिसमें सर्व सहमति से दुलीकेशन साहू को पिथौरा क्रिकेट अकादमी का अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष राजेश चौधरी एवं विजय गौतम सचिव कौशल दास मानिकपुरी सह सचिव सुनील यादव कोषाध्यक्ष दुर्गेश सोनी टेन को बनाया गया यह समिति पूर्ण रूप से क्रिकेट व खेलों के लिए समर्पित रहेगा पिथौरा एक ऐसा शहर है जो की क्रिकेट आयोजन में न केवल महासमुंद बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में नाम होता है यहां का आयोजन से सभी खिलाड़ी खुश रहते हैं और एक अच्छे आयोजन किया जाता है इस बैठक में एक और निर्णय लिया गया कि कुछ दिनों में अंदर 16 रात्रि कालीन क्रिकेट मैच कराया जाएगा। क्रिकेट को सीखने के लिए कोच की आवश्यकता होती है और कोच राजेश चौधरी सुनील सोनी और विजय गौतम को चुना गया है जो कि इन बच्चों को खेल के लिए तैयार करेंगे इस बैठक में सर्व सहमति से संरक्षक बनाए गए हैं जो पिथौरा नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेश निषाद वरिष्ठ क्रिकेटर लोकनाथ डडसेना वरिष्ठ क्रिकेटर सुधीर प्रधान सुरेश ठाकुर पूर्व अध्यक्ष पीसीएल बबलू लक्ष्मीकांत सोनी गोपाल शर्मा सतप्रीत सिंह सलूजा विक्की मनप्रीत छाबड़ा रिकी पूर्व क्रिकेटर डोला गणेश अविनाश मित्तल आदि सदस्य हैं। रमेश श्रीवास्तव को पीसीएल का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।