प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कर लौटी *बहनों का न्यू बस स्टैंड पर स्वागत*

कांकेर /विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गा वाहिनी कांकेर की छः बहनों का प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जगदलपुर में दिनांक 12 अप्रैल से 18 तक सात दिवसीय अभ्यास आवासीय वर्ग कर लौटी कांकेर नगर की बहने सोनल सोनकर ,सानिया गोस्वामी, सेजल नेताम ,आकांशी भीमटे, दीपाली यादव,राखी नेताम, *दुर्गा*वाहिनी* की बहनों ने बताया कि प्रत्येक घर से कोई एक बेटी हिंदू संगठन से जुड़ कर अपने बहन बेटियों की सुरक्षा ,लव जिहाद ,धर्मांतरण जैसे प्रमुख विषयों को समाज के बीच पहुंच कर जागरूकता स्थापित हो इस उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लिया गया प्रशिक्षण वर्ग में तलवार बाजी, दण्ड, शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक आत्म निर्भर रहने की कला प्रशिक्षण प्रमुख के द्वारा प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम का समापन नगर शौर्य पथ संचलन के द्वारा किया गया
स्वागत स्थल कांकेर नगर में बस स्टैंड रखा गया
पुरन महाराज जिला धर्माचार्य प्रमुख,
महेश ठाकुर जिला सत्संग प्रमुख, के द्वारा बताया गया कि दुर्गा वाहिनी हिंदू युवतियों का दुर्गा रूपी एक अद्वितीय स्वतंत्र संगठन है,सेवा सुरक्षा एवं संस्कार को अपना आदर्श मानकर हिंदू समाज में पुनर्जागरण लाकर राष्ट्र धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बहनों में सुरक्षा संस्कार एवं गतिशीलता की भावना जागृत करने, तथा राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य व जागृति, एकता, वीरता आदि एवं अन्य बहनों की विभिन्न समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है इस कार्य को सुसंगठित तरीके से करने के लिए वर्ग प्रशिक्षण दिया जाता है.
*इनके स्वागत* में उपस्थित रहे लक्ष्मी नारायण साहू जिला उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर अध्यक्ष कांकेर चिरंजीव चौहान, पुरन महाराज जिला धर्मा चार्य प्रमुख, महेश ठाकुर जिला सत्संग प्रमुख, समरेश चौहान जिला सह सत्संग प्रमुख,मनोज पटेल नगर उपाध्यक्ष नीरज दुबे नगर कोषाध्यक्ष, मोनिका रावटे दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका , कु.दीपा नगर कांकेर सह संयोजिका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया.