शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पिसीद का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित

पिसीद! आज दिनांक 30-04-2025 दिन बुधवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पिसीद का स्थानीय परीक्षा परिणाम कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं श्री प्रेमलाल पटेल शाला प्रबंधन विकास समिति की अध्यक्षता एवं श्री परमेश्वर जायसवाल प्राचार्य जी की उपस्थिति मे वितरण किया गया! इस अवसर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे!कक्षा ग्यारहवीं में कु. किरण साहू ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी खुशबू साहू ने 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कुमारी मधु यादव ने 78.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया! कक्षा नवी में कुमारी गोदावरी पटेल ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी मोनिका पैकरा 86% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दानेश कुमार साहू ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया! विद्यालय का परीक्षा परिणाम कक्षा नवम 78. 72% तथा कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम 74.1 9 प्रतिशत रहा! शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमलाल पटेल जी के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई!