सरस्वती शिशु मंदिर चारामा में परीक्षा परिणाम 2024-25 घोषित*

चारामा!सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में कक्षा अरुण से 11वीं तक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगीराम साहू सदस्य चारामा शिक्षण समिति चारामा, अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती माया देवी यादव तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती संतोषी राठौर ने किया। प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
कक्षा अरुण मे प्रथम स्थान वंशिका बंजारे,द्वितीय हेजल यादव,तृतीय दक्षराज यादव उदय में प्रथम तूषारिका राठौर, द्वितीय दिव्या सोनकर,तृतीय उर्वशी सोनकर प्रथम में प्रथम स्थान खिलेश्वर यादव,द्वितीय राजवीर यादव,तृतीय कुमकुम साहू द्वितीय में प्रथम स्थान निखिल साहू,द्वितीय लक्ष्मी साहू, तृतीय धैर्य भंडारी तृतीय में प्रथम स्थान अनुष्का यादव,द्वितीय टिकेंद्र सिन्हा,तृतीय पल्लवी नायक चतुर्थ में प्रथम स्थान श्री बाहवल,द्वितीय वीर प्रताप देवांगन,तृतीय डाली देवांगन पंचम में प्रथम स्थान मुस्कान साहू एवं जानवी साहू,द्वितीय दिव्या देवांगन,तृतीय डेजी साहू जिन्होंने जिला स्तरीय प्रवीण सूची में पांचवा एवं दसवां स्थान प्राप्त कर जिले तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया।षष्ठ में प्रथम स्थान वेदिका सिन्हा,द्वितीय अंबिका रजक, तृतीय विनीता नायक सप्तम में प्रथम स्थान सुनिधि देवांगन, द्वितीय गौरी देवांगन,तृतीय रुचि बजरंग अष्टम में प्रथम स्थान सुप्रिया नाग,द्वितीय डिकेश सोनकर,तृतीय गगन निषाद जिन्होंने जिला स्तरीय प्रवीण सूची में चौथा एवं दसवां स्थान प्राप्त कर जिला एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। नवम में प्रथम स्थान अर्पिता देवांगन,द्वितीय काव्या साहू,तृतीय किशन निषाद एकादश में प्रथम स्थान दिव्या मटियार,द्वितीय ललिता साहू, तृतीय गीतांजली सिन्हा ने प्राप्त किया। इस प्रकार सभी कक्षाओं की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सभी उत्तीर्ण भैया/बहनों को अतिथि,समिति के पदाधिकारी, प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किये।