*स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ग्राम पंचायत होनावंडी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में एक कदम गांव की ओर, “हमर गांव, हमर सुरक्षा” आभियान में ग्राम पंचायतों को विकसित मॉडल ग्राम बनाने के उद्देश्य से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर द्वारा शुभारम्भ*
सभी प्रकार की जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के द्वारा ग्राम पंचायत होनावंडी में दिया गया और यह ग्राम पंचायत विकसित मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के उपरांत भविष्य में जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विकसित मॉडल ग्राम पंचायत बनाने प्रस्ताविक किया जाएगा

*स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ग्राम पंचायत होनावंडी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में एक कदम गांव की ओर, “हमर गांव, हमर सुरक्षा” आभियान में ग्राम पंचायतों को विकसित मॉडल ग्राम बनाने के उद्देश्य से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर द्वारा शुभारम्भ*
इसके तहत गांव को कई प्रकार के लाभ मिलेगा जैसे,
उद्देश्य: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 21 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत होनावंडी में “एक कदम गांव” की ओर हमर गांव, हमर सुरक्षा आभियान की शुरुवात जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायतों को विकसित मॉडल ग्राम बनाने के उद्देश्य से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा शुभारम्भ किया गया!
जिसके कई उद्देश्य हैं
*खुले में शौच मुक्त स्थायित्व को बनाए रखना* ग्राम पंचायत में सभी घरों में शौचालय की उपलब्धता एवं शौचालय की साफ सफाई, शौचालय में नियमित उपयोग एवं स्थायित्व को बनाए रखने हेतु गांव में प्रचार, प्रसार कर गांव के एक भी व्यक्ति के द्वारा खुले में शौच को पुनर्तः प्रतिबंध कर व्यक्तिगत शौचालय को पुताई कर आकर्षक एवं सुंदर बनाना|
*शत प्रतिशत वृक्षरोपण करना* गांव में एक पेड़ मां के नाम से प्रति व्यक्ति द्वारा खुले जगहों पर शत प्रतिशत वृक्षरोपण करना एवं देखभाल भी करना | गांव को हरियाली युक्त बनाए रखने का संकल्प लेना|
*गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना* विकसित मॉडल ग्राम बनाने हेतु गांव में स्वच्छ ग्राम दीदियों के द्वारा घर _घर कचरा संग्रहण एवं सार्वजानिक स्थानों की साफ _सफाई कर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास करना तथा गांव में गंदगी एवं खुले जगहों पर कचरा फेंकने वाले को ग्राम पंचायत द्वारा अर्थ दंड का प्रस्ताव पारित कर जुर्माना लेना।
*गांव को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित करना* गांव की महिलाओं के एक नवयुवकों के द्वारा गांव में रैली एवं प्रचार _प्रसार कर गांव को नशा मुक्त बनाने का अथक प्रयास करना।
*पॉलीथिन उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करना* गांव में पॉलीथिन के उपयोग से नुकसान के बारे में गांव में जनजागरूकता लाना एवं पॉलीथिन उपयोग को ग्राम सभा द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित कर अर्थदंड का प्रस्ताव पारित करना। अधिक से अधिक कपड़े वाले थैले के उपयोग को सुनिश्चित करना एवं गांव के किराना दुकानों में पॉलीथिन के उपयोग को प्रतिबंधित करने अवगत कराना।
*आदर्श गांव के निर्माण में सहयोग करना* गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्राम पंचायत के हर वार्ड एवं मुहल्ले में बैठक आयोजित कर आदर्श ग्राम के निर्माण में सहयोग प्रदान करना।
*जल संरक्षण को बढ़ावा देना* ग्राम पंचायत में जितने भी हैंडपंप हैं, उन जगहों का चिन्हांकित कर सोखता गढ्डा का निर्माण करना एवं ऐसे जगहों को जहां पर जल जमाव हो शोकपीट का निर्माण कर जल संरक्षण करना। सार्वजानिक तालाबों में साफ _सफाई कर गंदे पानी का उचित निपटान कर जल संरक्षण कर जल स्तर को बनाए रखना।
*गांव में जनभागीदारी एवं जन सहयोग की भावना का विकास करना* किसी भी ग्राम के विकाश एवं पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवं गांव की चहुमुखी विकास के लिए गांव के प्रत्येक व्यक्ति महिला,पुरुष, नवयुवक में जनभागीदारी एवं सहयोग कर विकास करना।
सभी प्रकार की जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के द्वारा ग्राम पंचायत होनावंडी में दिया गया और यह ग्राम पंचायत विकसित मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के उपरांत भविष्य में जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के प्रत्येक ग्राम पंचायतों को विकसित मॉडल ग्राम पंचायत बनाने प्रस्ताविक किया जाएगा