*आज कोंडागांव कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में सर्व समाज का मीटिंग कलेक्टर महोदया के द्वारा सार्वजनिक रूप से लिया गया
आज कोंडागांव कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में सर्व समाज का मीटिंग कलेक्टर महोदया के द्वारा सार्वजनिक रूप से लिया गया

*आज कोंडागांव कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में सर्व समाज का मीटिंग कलेक्टर महोदया के द्वारा सार्वजनिक रूप से लिया गया,,, एवं आज के मीटिंग में संपूर्ण जिला के उतरोतर प्रगति, एवं खास कर सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा किया गया, एवं कलेक्टर महोदया के द्वारा समस्त समाज प्रमुखों से दुपहिया/कार आदि वाहनों में चलते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग, एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा अपने अपने समाजों के लोगों को समझाइश देने के निर्देश एवं हमेशा से सड़को के नियमों को पालन करने का अपील किया है,, तथा आगामी दिनों में नियमों का पालन नहीं करने पर व्यापक रूप से चालानी कार्यवाही होने का आश्वासन दिया है, एवं खास कर नाबालिगो को वाहन/ट्रैक्टर/कार आदि, नहीं चलाने देने, की बात कही है,, आने वाले समय में हर समाज के लोगों के लिए आर्थिक उन्नति/ रोजगार मुल्क प्रशिक्षण आदि का संचालन करने का आश्वासन दिया है, एवं आगामी दिनों में समस्त समाजों का अलग अलग मीटिंग लेने की बात कही गई है, आज के बैठक में सभी समाज के प्रतिनिधित्व के रूप में जिला अध्यक्ष एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे