Uncategorized
*एक नाला जो करती थी नक्सलियों और सरकार के बीच बड़ी सीमा का विभाजन जिसपर शुरू हुआ ब्रिज का निर्माण*
आजादी के 78 सालों बाद पोंगाभेजी को नसीब हो पाएगा पक्की सड़क-ब्रिज, ग्रामीणों को अब जान जोख़िम में डालकर नही करना पड़ेगा नदी पार

सुकमा जिले के वनाचंल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र केरलपाल के पोंगाभेजी के ग्रामीण दशकों से कर रहे थे यहां सड़क-पुलिया की मांग
पोंगाभेजी समेत 08 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आज़ादी के बाद भी मुख्यालय आनें में जान हथेली पर लेकर करना पड़ता था नदी पार
आयतुर नाला पर ब्रिज बनने से नक्सलवाद का हो सकेगा पूरा खात्मा, सांय सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी सरकार की योजना
केरलपाल के रबड़ीपारा, आयतुर नाला के तट पर हुआ भूमिपूजन, सायं सरकार ने किया अपना वादा पूरा
भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने किया सड़क-पुलिया का भूमिपूजन, भाजपा नेता और सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को दिया धन्यवाद कहा सरकार कर रही काम