Uncategorized
ग्राम कमेला मे आधी तूफान के साथ हुई ओला वृष्टि
ग्राम कमेला मे आधी तूफान के साथ हुई ओला की वर्षा

ग्राम कमेला मे हुई ओला की वर्षा
कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है,,ग्राम कमेला मे तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे कमेला में भारी तबाही मचाई। कमेला में कई जगहों पर पेड़ गिर गए,कमेला मे तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई और करीब 40 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। इससे गाँव की गलियों में ओला छा गई है की और लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, बारिश ने मका, धान,फसल को नुकसान पहुंचाया है और खेतों में पर्याप्त नमी होने से किसानों को जुताई में लाभ होगा