ग्राम पंचायत बड़े कनेरा युवा सरपंच प्रकाश चुरगिया के ग्राम विकास के लक्ष्य
ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के युवा सरपंच प्रकाश चूरगिया के ग्राम विकास के लक्ष्य

ग्राम पंचायत बड़े कनेरा का लक्ष्य है।बड़े कनेरा के उस कोने तक विकास का सुविधा पहुंचे जहां लोग कहते हो कि हमारे पारा में कुछ नहीं होता। उसी कड़ी में आज *मारीगुड़ा पारा आंगनबाड़ी से पानी टंकी तक स्ट्रीट लाइट* लगाने का प्रयास बड़े कनेरा के अंदरूनी बस्ती में लाइट जगमगाएगा। साथ ही
1.*मारीगुड़ा जीतू घर से जटी राम घर तक सीसी सड़क 3लाख रु।*
*2. लिमाऊगुड़ा स्कूल में सीसी सड़क 1.20लाख रु*
*3. डोंगरीगुडा स्कूल में सीसी सड़क 1.50लाख रु*
*4. शिवानभाटा स्कूल से रघु रावटे मार्ग में पाइप पुलिया 1.20 लाख*
*5. खुटगुड़ा से जयका मार्ग में पाइप पुलिया 1.20 लाख रु*
बजट में प्रावधान किया गया है। जैसे स्वीकृति मिलेगी कार्य किया जाएगा। बड़े कनेरा के जनता के लिए हर संभव समर्पित भाव से कार्य कनेरा का संकल्प लिया है। करेंगे आप सभी से निवेदन है। आप सभी बस्ती तक विकाश पहुंचेगा बारी बारी आप सभी धैर्य रखे। किसी भी वार्ड को नजरअंदाज नहीं करेंगे। सभी वार्ड पंच भाइयों बहनों बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी के सहयोग से ये संभव हो रहा है। आप सभी से निवेदन है। अपने 15 तारीख तक अपने वार्ड में रैपाल से आवास का सर्वे अवश्य करवाए।