जिला केंद्रीयकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा*

गरियाबंद!श्री भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति गरियाबंद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में जिला केंद्रीय कृत प्राथमिक( कक्षा पांचवी )तथा पूर्व माध्यमिक (कक्षा आठवीं) का परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें दोनों परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री लोकनाथ साहू, श्री रिखी राम यादव, श्रीमती तनु साहू,श्रीमती वर्षा तिवारी, श्री किशोर कुमार साहू (शिक्षक), श्री उदे सिंह नागवंशी(शिक्षक)श्रीमती देवकी साहू, श्री तिलेंद्र गंगबेर ,श्री योगेश साहू (शिक्षक), श्रीमती रिचा रनसिंह, उपस्थित रहे। कक्षा पंचम में कुल 67 भैया/ बहन उपस्थित रहें। जिसमें 67 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें 90% से ऊपर 16 भैया/बहन, 80% से ऊपर 34 भैया /बहन, 70% से ऊपर 13 भैया/बहन,60%से ऊपर 04भैया/बहन उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार कक्षा अष्टम में कुल 44 भैया/ बहन में से 90 %से ऊपर 04 भैया/ बहन, 80% से ऊपर 15 भैया/ बहन, 70 %से ऊपर 15 भैया/ बहन, 60 %से ऊपर 08 भैया/ बहन ,और 01बहन द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।इस प्रकार परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद किशोर सिन्हा तथा परीक्षाफल की घोषणा श्री बलदाऊ राम ध्रुव ने किया। भैया/बहनों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।श्री लोकनाथ साहू जी द्वारा भैया/ बहनों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री रिखीराम यादव ने भैया/ बहनों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। श्रीमती तनु साहू ने पालक, शिक्षक और भैया /बहनों की मेहनत की सराहना की तथा श्री विश्वनाथ साहू ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अभिभावकगण माताएं भैया/ बहन आचार्य गण उपस्थित रहे। सभी सफल भैया/ बहनों को विद्यालय और समिति परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ,हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किये।