Uncategorized
*माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी पहुंचे जगरगुण्डा मुख्य अतिथि के रूप में जगरगुण्डा के इंडियन ओवरसीज बैंक का उद्घाटन किए और सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल हुए।*

स्वागत एवं अभिवादन किए भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका शोरी, जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुडामी, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, जिला महामंत्री विश्वराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, जिला मंत्री उपेंद्र सिंह चौहान, टी विजेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, जनपद अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, जनपद सदस्य जानकी कवासी सरपंच नित्या कोरसा सहित भाजपा पदाधिकारी दुलाल साह, रामलाल गुप्ता, रिंटू भदौरिया, रउप खान, पुल्ली गोलू जन प्रतिनिधि और क्षेत्र के हजारों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे ।