नगरपालिका कांकेर के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
कार्य की धीमी प्रगति को लेकर जताई नाराजगी, 04 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कांकेर, 18 मई 2025/ नगरपालिका कांकेर में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम एवं कलेक्टर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर ने आज शहर के विभिन्न जगहों निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अनेक बार निर्देशों के बाद भी काम में वांछित प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने 04 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी को दिए।
आज सुबह 10 बजे विधायक एवं कलेक्टर ने घड़ी चौक से पंडरीपानी रोड तक पैदल भ्रमण किया, जहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य में तेजी लाकर आगामी बारिश से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान विधायक नेताम ने वन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र पेड़ों की कटाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, वहीं कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बिजली पोल शिफ्टिंग के धीमे कार्य पर नाराजगी जताते हुए तत्परता से कार्य पूर्ण करने को कहा।
इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय में निर्माणाधीन द्वार के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् मस्जिद चौक पर नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक एवं कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि ट्रैफिक एवं नागरिकों के आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो।
मेलाभाठा स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य का भी जायज़ा लिया गया। इस दौरान आसपास की सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। तदुपरांत शासकीय कोमलदेव अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्स-रे कक्ष एवं कैजुअल्टी वार्ड का दौरा किया। इस दौरान ऑर्थो वार्ड में भर्ती मरीज श्रीमती कमिलता बाई से मुलाकात कर विधायक नेताम ने उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसके बाद नया बस स्टैंड का दौरा किया गया। वहां साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। विधायक नेताम ने पुलिस विभाग को निरंतर गश्त करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।
कार्य में अनावश्यक विलंब करने और लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कार्यपालन अभियंता सीएसपीटीसीएल (ट्रांसमिशन), कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल, कार्यपालन अभियंता पीएचई और मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांकेर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, एसडीएम कांकेर श्री अरुण वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।