पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का हुआ शुभारंभ*
श्री हिरवानी सर के द्वारा समस्त बच्चों को समर कैंप की विशेषताओं से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

*पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का हुआ शुभारंभ*
कोण्डागांव – नगर में संचालित पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव में शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शांतिलाल सलाम प्राचार्य महात्मा गांधी वार्ड कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में श्री भगवती प्रसाद पांडे प्रधानाध्यापक शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री सी के हिरवानी संकुल समन्वय महात्मा गांधी वार्ड उपस्थित रहे ।उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य श्री भगवती प्रसाद पांडे के द्वारा बताया गया कि बच्चों में पढ़ाई के दौरान केवल बौद्धिक विकास हो पता है अतः उनके शारीरिक एवं रचनात्मक विकास के लिए इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन शासन द्वारा किया जाता है प्राचार्य महोदय द्वारा समर कैंप की विधाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया और सभी बच्चों को विधाओं के अनुसार से भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया । श्री हिरवानी सर के द्वारा समस्त बच्चों को समर कैंप की विशेषताओं से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।