पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड स्कूल में प्रवेश हेतु निकाली गई लॉटरी
इस अवसर पर श्री सी.के. हिरवानी (संकुल समन्वयक महात्मा गांधी वार्ड), श्री भगवती प्रसाद पाण्डेय (प्रधानाध्यापक शा. पूर्व माध्यमिक शाला महात्मा गांधी वार्ड) श्रीमती देशबती कौशिक (व्याख्याता) तथा पालक,जनप्रतिनिधि व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड स्कूल में प्रवेश हेतु निकाली गई लॉटरी
जिले में संचालित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव में दिनाँक 07 मई को सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किया गया। प्राचार्य श्री शांतिलाल सलाम ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागाँव के निर्देशानुसार आत्मानंद स्कूलों में कक्षावार रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रवेश लॉटरी के माध्यम से दिया जाना है,जो जिले से नियुक्त नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, पालकों तथा शिक्षकों की उपस्थिति में होगा,ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली न हो व पारदर्शिता बनी रहे। पीएम श्री सेजेस महात्मा गांधी वार्ड में लॉटरी नोडल अधिकारी श्री सुकटा राम मरावी (सहा.कार्यक्रम समन्यक जिला शिक्षा कार्यालय कोंडागाँव ) की उपस्थिति में किया गया। लॉटरी निकालने के पूर्व श्री मनीष देवांगन (अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति महात्मा गांधी वार्ड) के द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी प्रवेश संबंधी दिशा निर्देश के बारे में पालकों तथा जनप्रतिनिधियों को बताया गया उसके पश्चात लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। लॉटरी की प्रक्रिया में सबसे पहले इंग्लिश मीडियम, 50 प्रतिशत बालिकाओं को प्राथमिकता ,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले,इन सब को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के नामों की चिट बनाया गया जिसे समस्त पालकों व जनप्रतिनिधियों के सामने चिट उठाने को कहा गया तथा चयनित सूची बनाया गया व प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई। सभी पालकों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लॉटरी प्रकिया से जारी चयन सूची पर सहमति जताई गई तथा सफलता पूर्वक लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इस अवसर पर श्री सी.के. हिरवानी (संकुल समन्वयक महात्मा गांधी वार्ड), श्री भगवती प्रसाद पाण्डेय (प्रधानाध्यापक शा. पूर्व माध्यमिक शाला महात्मा गांधी वार्ड) श्रीमती देशबती कौशिक (व्याख्याता) तथा पालक,जनप्रतिनिधि व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।