Uncategorized
*पोंगाभेज्जी पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे जी ने किया सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे खुशी के मारे झूम उठे और भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय जी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया*।

इस दौरान मौजद रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, जिला पंचायत सदस्य माडे बारसे, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, जनपद सदस्य आयताराम मंडावी, दशरथ नायक, नगर पालिका अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक प्रवीण बारसे, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद रंजीत बारठ, 04 के पार्षद रमेश कर्मा, भाजपा कार्यकर्त्ता सोमा सहित गांव के पेरमा, पुजारी, वड्डे, सियान अनेक संख्या में ग्राम के जनता एवं बच्चे उपस्थित रहे ।