प्रावीण्य सूची में शामिल जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रभारी सचिव ने किया सम्मानित*

कांकेर 08 मई 2025/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में कांकेर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिले के कुल 07 विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं लैपटॉप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्होंने उनके परिजनों और शिक्षकों को भी बधाई दी और विद्यार्थियों को इसी तरह मेहनत के साथ आगे बढ़ने को कहा।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में विकासखण्ड कांकेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव के अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत और पखांजूर तहसील के शासकीय विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोण्डाहूर की इशिका बाला ने कक्षा 10वीं में 99.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय टॉपटेन में स्थान बनाकर जिले को गौरान्वित किया है। इसके अलावा कक्षा 10वीं के पांच विद्यार्थियों ने भी श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर जिले के उपलब्धियों की सूची में अपना नाम जोड़ा है। जिनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हांकेर के जीवन समद्दार ने 98.67 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के जतीन कुमार ने 98.5 प्रतिशत, सेजेस विद्यालय हरनगढ़ के धीरज बर्मन ने 98.33 प्रतिशत, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के डेविड गावड़े ने 98.33 प्रतिशत और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की कु. नमन मंडल ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है।