E-Paperमध्य प्रदेश
प्रदेश में警 सतर्कता के मद्देनज़र DGP का बड़ा फैसला: नए अवकाश पर रोक
फील्ड अधिकारियों को निर्देश—पुलिस कर्मियों को न भेजें छुट्टी पर, पहले से स्वीकृत छुट्टियां रहेंगी यथावत

मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाणा ने प्रदेश के समस्त फील्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस कर्मियों को आगामी आदेश तक छुट्टी पर न भेजा जाए। यह निर्णय प्रदेश में कानून व्यवस्था की सतत निगरानी और आवश्यक पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
हालांकि, DGP ने स्पष्ट किया है कि जो पुलिसकर्मी पहले से ही छुट्टी पर हैं, उनकी स्वीकृत छुट्टियों को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। यह आदेश केवल नई छुट्टियों के आवेदनों पर रोक लगाने के लिए जारी किया गया है।
इस निर्देश के बाद जिले भर में पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रतापगढ़ समेत समूचे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती और सक्रियता को और अधिक प्रभावी किया जा रहा।