संभागायुक्त,कलेक्टर ने मेट्रोपॉलिटन रीजन के रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की
उद्योग,पर्यटन और समावेशी विकास आधारित प्लान बनें

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
संभागायुक्त संजीव सिंह ने अधिकारियों को भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन के रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उद्योग, पर्यटन और समावेशी विकास आधारित बनाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि प्लान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें एवं भोपाल विकास प्राधिकरण एवं संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय बनाकर अपने जिले से जुड़ी जानकारी समय से प्रस्तुत करें। संभागायुक्त ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन के रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करने सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ, स्मार्ट सिटी की सीईओ, संयुक्त आयुक्त (विकास) एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने चार चरणों में तैयार किए जा रहे प्लान में प्रारंभिक चरण एवं द्वितीय स्थिति विश्लेषण चरण को अहम बताते हुए आकडों के समुचित संग्रहण और विश्लेषण पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी प्रस्तावित परियोजनाओं और गतिविधियों को इस रीजनल डेवलपमेंट प्लान में सम्मिलित करें ताकि समग्र और व्यवहारिक रोड मैप तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन का रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान, न केवल राजधानी क्षेत्र में सुव्यवस्थित शहरीकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार, निवेश, पर्यटन और आधारभूत ढांचे के विकास को भी नई दिशा देगा। बैठक में भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित योजना की जानकारी दी।