शादी का झंासा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
थाना कंाकेर द्वारा महिला संबधि लैंगिक मामलों में लगातार त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार।

कांकेर!मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने दिनांक 09.05.2025 को थाना कांकेर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 में पीड़िता का जान पहचान आरोपी करम चन्द्र हाल निवासी शांतिनगर जो मूलतः विश्रामपुरी कोण्डागंाव का रहने वाला है के साथ हुई थी उसके बाद पीड़िता एवं आरोपी दोनों आपस में बातचीत करने लगे बातचीत के दौरान आरोपी करम चन्द्र प्रधान पीड़िता को पसंद करता हूं कहकर शाम करीबन 06.00 बजे ब्यासकोंगेरा के पुलिया के पास ले गया और आरोपी शादी करूंगा वचन देता हूं बोलकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अप.क्र.139/25 धारा-69,296,115(2),351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम गठित कर आरोपी करम चन्द्र प्रधान पिता हरलाल प्रधान उम्र 29 वर्ष साकिन रोगाडीही हाल मुकाम शांतिनगर कंाकेर को शांतिनगर से घर के बाहर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी करम चन्द्र का कृत्य प्रथम दृष्टया लैंगक अपराध की धारा- 69,296,115(2),351(2) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी करम चन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, सउनि भुनेश्वरी भगत, आरक्षक मआर.सविता नाग एवं थाना पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।