*सनातन की ब्रह्मांड का एकमात्र धर्म है :न्यायाधीश अजय शर्मा*
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का भव्य आयोजन*

अजमेर। आज 18 मई, रविवार को सीता कुटीर, आदर्श नगर, अजमेर में श्री मैथिली ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह अत्यंत भव्यता एवं विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अजमेर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए 40 ब्राह्मण बालकों का पंडितों द्वारा वैदिक विधि-विधान से यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया गया।
मुख्य अतिथि न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अजय शर्मा, अध्यक्ष, सनातन धर्म रक्षा संघ, अजय मेरु (राजस्थान) ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन ही ब्रह्मांड का एकमात्र धर्म है। इस्लाम, ईसाई, यहूदी, बौद्ध, जैन आदि केवल पथ हैं। सृष्टि की रचना से लेकर आज तक सनातन धर्म ही था, है और रहेगा।
मैथिल ब्राह्मण महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सीमा पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में यज्ञोपवीत संस्कारित ब्रह्मचारी बालकों को मुख्य अतिथि द्वारा माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात यज्ञ देवता की महा आरती के साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्य क्रम में चोक पुरो प्रतियोगिता भी आयोजित हुई इसमे श्री मती प्रेरणा शर्मा ने प्रथम, श्री मती विनीता शर्मा ने द्वितीय व श्री मती ललिता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस भव्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. सीमा पाठक (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), लता शर्मा (राष्ट्रीय सचिव), श्रीमती ललिता शर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), श्री रामचंद्र जी (प्रांतीय संरक्षक, भारत विकास परिषद), श्रीमती सीमा मिश्रा (संयोजिका), श्रीमती आभा झा एवं श्रीमती हीरामणि पाठक (संचालक), विजय कुमार शर्मा, तरुण वर्मा, विजय संस्कार (लेखक – “परशुराम चरितम”), सरला शर्मा, महिमा शर्मा, आभा झा, एडवोकेट विभु साक्षी शर्मा एवं लक्ष्य शर्मा सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमा मिश्रा,आभा झा एवं हीरामणि पाठक द्वारा किया गया l