सरस्वती शिशु मंदिर छिंदगढ़ में रहा 100% परीक्षा परिणाम

छिंदगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर छिंदगढ़ में विद्यालय के उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या दांदडे़ जी सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मंडल श्रीमती शाहिदा सिंह के आतिथ्य में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।परीक्षा में कक्षा शहर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया / बहन निम्न अनुसार है कक्षा अरुण त्रीसा मंडल अक्षिता गुप्ता मनोज नाग तनिषा सेठिया चंचल नाग उदय से संदीप मांझी समिरल नाग श्रावणी मण्डल अभिमन्यु मो. तुरब अंसारी मुचाकी कृतिका कक्षा प्रथम से मनन नाग परिधि नेगी जारा रैनी मयंक नेगी कक्षा द्वितीय से आयशा खातून माहिरा रैनी रिषभ नेगी भूमिका कश्यप कक्षा तृतीय से गायत्री पोडयामी मयंक नेगी प्रफुला नाग भविष्य दांदडे कक्षा चतुर्थ मो. अहिल रैनी रुपेश वेको हेमपुष्पा बघेल कक्षा पंचम हिदायतुल्लाह अंसारी वेन्या नेगी समृद्धि मांझी गंगोत्री नाग षष्ठ से दिव्यांशी साहू श्रेजल लावण्या बघेल कक्षा सप्तम से ममता बघेल लोकेश नेगी सुरेश कवासी गजेन्द्र मण्डावी कक्षा अष्टम से अनुराग साहू दीपशिखा सबर अरुण नाग रहे।कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले भैया /बहनों को अतिथियों एवं पालकों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों को विद्यालय के उपाध्यक्ष श्रीमती कौसल्या दांदडे द्वारा आशीर्वाद व वाचन दिया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय दास जी द्वारा वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी भैया / बहनों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम मेंविद्यालय के आचार्य श्रीमती राजमणी लोहाना कु. शान्ति नेगी श्री मनीराम बघेल श्री राकेश नाग श्रीमती चम्पावती नाग कु. राधा सिन्हा कु. सरिता बघेल आदि पालक गण उपस्थित रहे।