*वार्ड 07, 08, 09 में तूफान से भारी नुकसान — पार्षद दीपक नेताम ने नगर पालिका व पटवारी पर लगाया लापरवाही का आरोप*

सुकमा,!20 अप्रैल 2025 की शाम सुकमा नगर क्षेत्र में आई तेज आंधी, तूफान और मूसलधार बारिश के कारण नगर पालिका परिषद सुकमा के कई वार्डों में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। निर्दलीय पार्षद दीपक नेताम (बिरसा मुंडा वार्ड क्रमांक 08) ने इस आपदा के बाद नगर पालिका अधिकारी, नवनियुक्त अध्यक्ष एवं हल्का न.13 के पटवारी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
पार्षद नेताम ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण वार्ड क्रमांक 07, 08, एवं 09 के अनेक घरों की छतें उड़ गईं, दीवारें क्षतिग्रस्त हुईं और घरों के भीतर रखा कीमती सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रभावित नागरिकों में उरेंद्र साहू (वार्ड 07), माडा मडकामी, दिदो सन्ना (वार्ड 08), और गौरी नेताम (वार्ड 09) प्रमुख हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आपदा की सूचना तत्काल फोन के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष व पटवारी को दी गई, लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा न तो क्षेत्र का दौरा किया गया है और न ही नुकसान का सर्वे किया गया है। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन की चुप्पी पीड़ित परिवारों के प्रति घोर असंवेदनशीलता को दर्शाती है। वार्ड पार्षद ने कहा बीजेपी भी कांग्रेस की तरह पक्ष– पात की राजनीति कर रही है
पार्षद नेताम ने पूर्व की घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में भी बारिश के दौरान नाले का पानी कई घरों में घुस गया था, जिसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारी,पटवारी को दी गई थी, परन्तु आज तक उसका मुआवजा नहीं मिला।
उन्होंने राज्य शासन से मांग की है कि वार्ड क्रमांक 07, 08 और 09 में तत्काल सर्वे करवाया जाए तथा प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इसी तरह निष्क्रिय रहा, तो वे पीड़ित नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।