*छिंदगढ़ में हल्बा- हल्बी समाज के महिला प्रकोष्ठ जिला स्तरीय बैठक हुआ सम्पन्न*

महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार के साथ-साथ नशा मुक्त समाज के निर्माण पर दिया जोर।
सुकमा,छिंदगढ़ में अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज का जिला स्तरीय महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला सदस्य शामिल हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सामाजिक भवन छिंदगढ़ में मां दंतेश्वरी की छायाचित्र में पूजा अर्चना कर महिला प्रकोष्ठ की बैठक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष सावित्री डेरा, राधा नेगी, कुंदन नेगी, कोषाध्यक्ष चंपा मांझी, मीडिया प्रभारी पद्ममा नेगी, सोनादई नेगी यूवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय डेरहा 16 गांव के अध्यक्ष, सचिव सहित हल्बा समाज के माताएं बहने उपस्थित थे।
रविवार को छिंदगढ़ में हल्बा-हल्बी समाज का सामाजिक भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासभा सदस्य व महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पार्वती प्रधानी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।