*ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरपंच प्रकाश चुरंगीया ने प्रधानमंत्री आवास योजना को योजनाबद्ध तरीके से बनाने पर राजमिस्त्रियों से किया चर्चा*
*ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरपंच प्रकाश चुरंगीया ने प्रधानमंत्री आवास योजना को योजनाबद्ध तरीके से बनाने पर राजमिस्त्रियों से किया चर्चा*

*ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरपंच प्रकाश चुरंगीया ने प्रधानमंत्री आवास योजना को योजनाबद्ध तरीके से बनाने पर राजमिस्त्रियों से किया चर्चा**
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से 17 किमी दूरी ग्राम पंचायत बड़े कनेरा में आज प्रधानमंत्री आवास जो कि केंद्र सरकार का प्रमुख योजना में से एक योजना प्रधानमंत्री है। कोंडागांव जिला बड़े कनेरा पंचायत में लगभग 300 की संख्या में आवास स्वीकृत हुआ। जिसको सफल रूप से बनाने में पंचायत की बहुत बड़ी चुनौती है। इसी कड़ी में आज दिन रविवार को ग्राम पंचायत बड़े कनेरा के सरंपच प्रकाश चुरगिया ने राजमिस्त्रियों की विशेष बैठक बुलाई और प्रधानमंत्री आवास मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। आवास को योजनाबद्ध तरीके से कैसे बनाए इस विषय पर हर प्वाइंट पर बारीकी से चर्चा किया गया। सरंपच प्रकाश चुरगिया ने बताया कि आने वाले समय में 500 से अधिक घरों की सर्वे और हो चुका है। अगर अभी वर्तमान में जो घर स्वीकृति हुई है। जल्दी बनेगा तो आने वाले समय में 500 से अधिक परिवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा और पंचायत का भि लक्ष्य है। सभी पात्र परिवार को आवास योजना का लाभ मिले। सरपंच प्रकाश चुरगिया ने बताया कि राजमिस्त्रियों का साथ अगर भरपूर मिलता है। तो आवास को बनने ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि इन्हीं राज मिस्रियों के बदौलत बड़े कनेरा पंचायत में 1200 से अधिक शौचालय 6 महीने में बने थे। बड़े कनेरा के राजमिस्त्रियों से अपील है। की आवास बनाने में सहयोग करे। ताकि और विकास कार्य में कोई दिक्कत ना आए।