जिला कोंडागांव के ग्राम कमेला में हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव , सह एक पेड़ मां के नाम*
जिला कोंडागांव के ग्राम कमेला में हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव , सह एक पेड़ मां के नाम

*जिला कोंडागांव के ग्राम कमेला में हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव , सह एक पेड़ मां के नाम *
*संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव शासकीय हाई स्कूल के सभा कक्ष में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा सरपंच श्री कामदेव कश्यप, उपसरपंच प्रेमसिंह बघेल शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री रेवतमल पांडे, श्री चेतमन बैध, श्री दीपचंद पांडे, पंचायत प्रतिनिधि श्रीमती रूखमणि नेताम, श्रीमती एवती बैध और पालकगण रहे, उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, तिलक, व बैच लगाकर किया गया तत्पश्चात् नव प्रवेशी कक्षा 1ली 6वीं, 9वी के बच्चों को तिलक, पुष्प गुच्छ से स्वागत कर अतिथियों के द्वारा गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ मिठाई खिलाकर किया गया ,संकुल प्राचार्य श्री होरीलाल चंद्रवंशी एवं संकुल समन्वयक श्री गौतम राम पाण्डे के अपने उद्बोधन में शासन , प्रसाशन के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया एवं बच्चों को नियमित शाला आने को कहा गया , साथ ही 5 वी ,8 वी ,10 वी के सभी होनहार बच्चों को संकुल स्तर पर सम्मान रूपी पुरुष्कार दिया गया । तत्पचात सभी बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत मे सभी अथितियों शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” से पौधा रोपण किया गया । इस कार्यक्रम मे संकुल कमेला के सभी शिक्षक शिक्षिका एव छात्र छात्राएं शामिल थे श्री सूरीज पोयाम माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक , श्री मदन लाल कोर्राम प्रधान पाठक नयापारा , श्री अमृत लाल देवांगन प्रधान पाठक पुजारीपारा , श्री तिलक मंडावी , श्री वीरेंद्र कुमार ठाकुर , श्री सौरभ यदु , श्री दीपक चौरे , श्री अविनाश बेनर्जी , श्रीमती तरुणी पटेल , श्रीमती अरुणा सिंहा , श्रीमती तुलसी भोई , श्रीमती श्वेता यदु, कु. रोशनी शिक्षक साथी उपस्थित थे , साथ मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भृत्य गण श्री जगत राम नेताम , श्री राम सागर , श्री रितेश सेठिया , श्री मदन नेताम , श्री दसो पोयाम के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।*