Uncategorized
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा परिणाम जारी
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा परिणाम जारी
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा परिणाम जारी
दावा आपत्ति 10 जून तक
कोण्डागांव, 05 जून 2025/ प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम जिलेवार सूची विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। मेरिट सूची का प्रकाशन पृथक से किया जावेगा।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आवेदक वेबसाईट पर दर्शित परीक्षा परिणाम में अपना नाम एवं रोल नम्बर का मिलान कर किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोण्डागांव के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर 10 जून तक दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।