पत्रकारों पर पाबंदी के विरोध में प्रेस क्लब का प्रदर्शन, आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध..

कांकेर…। स्वास्थ्य सचिव द्वारा मेडिकल कॉलेज और जिले के अस्पतालों में पत्रकारों के प्रवेश और कवरेज पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ कांकेर प्रेस क्लब ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल के सामने प्रेस क्लब के सदस्यों ने एकजुट होकर आदेश की प्रतियां जलाईं और इसे “मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला” करार दिया।
प्रेस क्लब ने तीन दिन के भीतर इस आदेश को वापस लेने की चेतावनी दी है, अन्यथा उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
दरअसल, 17 जून को स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पत्रकारों द्वारा फोटो और वीडियो ग्राफी को गलत ठहराया गया था। आदेश में कहा गया कि मीडिया से जुड़ी जानकारी अब पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) के माध्यम से ही दी जाएगी। इस आदेश के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों में नाराजगी देखी जा रही है।
कांकेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष उगेश सिन्हा ने कहा, “यह आदेश पूरी तरह से मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है। पत्रकार संस्थाओं की कमियों को उजागर करते हैं ताकि सुधार हो सके, लेकिन अब पीआरओ तय करेगा कि कौन सी खबर चलेगी और कौन सी नहीं, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।”
प्रेस क्लब के संरक्षक विजय पांडेय और राजेश शर्मा ने भी आदेश को अनुचित बताते हुए तत्काल प्रभाव से इसे निरस्त करने की मांग की है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे।