पुलिस को बड़ी सफलता,दो शातिर चोर गिरफ्तार आरोपीयों से छः लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद
पूछताछ में अन्य घटनाओं का खुलासा किया जावेगा

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
दो चोरी की घटनाओं में जिनमें पहली 18 अप्रेल को गोपाल नगर पिपलानी में हुई रिपोर्ट अनुसार प्रकऱण में सोने चांदी के जेवरात चोरी गये थे । तथा दूसरी घटना में 26 मई अयोध्या बायपास भोपाल में चोरी की रिपोर्ट हुई मामले में सोने की चैन दो सोने को झुमके दो सोने के छोटे टाप्स दो सोने की अंगूठी तीन चांदी की पायल चोरी गया था । दोनों वारदातों में अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 278/25 धारा 305 (ए),331(4) बीएनएस का कायम किया गया । कार्यवाही के अंतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को रेल्वे स्टेशन भोपाल के पास से घेरावंदी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि करीबन 2 महीना पहले अपने दोस्त के साथ गोपाल नगर पिपलानी के सूने मकान में रात करीबन 2 बजे मकान के गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर कमरे में रखी गोदरेज आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात चोरी किये थे तथा करीबन 20-25 दिन पहले बालाजी नगर पिपलानी भोपाल से रात्रि में बंद मकान का ताला तोड़कर आलमारी से सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक सोने की चैन, सोने की एक जोड़ छोटी बाली, दो सोने के छोटे टाप्स व चांदी के तीन जोड़ पायल व नगदी चोरी किये थे तथा हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी द्वारा अन्य घटनाओं में शामिल होना भी स्वीकार किया है । आरोपी द्वारा बताए अनुसार चोरी का सामान जो लगभग छः लाख का है । अन्य घटनाओं में बरामदगी शेष है । आरोपी की पुलिस रिमाण्ड उपरांत बड़ी मात्रा में बरामदगी की पूरी संभावना है।