थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं
नक्सली उनके नाम से भी कांपते हैं।*

कांकेर। जिले के पखांजूर थाना प्रभारी का अनोखा अंदाज काफी चर्चे में है। थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं। नक्सली उनके नाम से भी कांपते हैं। वे अब तक 83 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। इसके बाद केवट ने अपनी बाइक में ‘अब तक 83 प्लस’ लिखवाया है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन जारी है। जवान अब तक कई नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। जबकि, कइयों ने आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। हाल ही में बस्तर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में लॉन्च किए गए ऑपरेशन कगार और ब्लैक फॉरेस्ट में जवानों को बड़ी सफलता मिली। जिसका उन्होंने जश्न भी मनाया था। वहीं अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट ने भी अपनी बाइक पर 83+ का फोटो लगवाया है। वे भी एनकाउंटर में मिले अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं