विरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई*

जगदलपुर!आज दिनांक 24/06/2025 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बोधघाट कार्यालय में विरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजाराम तोड़ेंम जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर प्रभारी कौशल नागवंशी जी, बस्तर जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जी सहित कई प्रमुख समाज नेताओं और सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान और उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समाज के प्रमुखों ने उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
*कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग*
– प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजाराम तोड़ेंम जी
– प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर प्रभारी कौशल नागवंशी जी
– बस्तर जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जी
– प्रदेश उपाध्यक्ष रामबती गोयल जी
– कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश गोयल जी
– कोसा अध्यक्ष अरुण नेताजी बालमती जी
– शकुनतला जी, बिंदु जी, प्रेम नाग जी, प्रेम दास जी, गणेश ठाकुर जी, राम धर जी, कूँधो जी, आड़ी जी, राजू बघेल जी और समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।