अश्लील गाली-गलौच और जानलेवा हमले का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

कांकेर!कांकेर पुलिस ने अश्लील गाली-गलौच कर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।ग्राम कोमलपुर निवासी सलीत कुमार कावड़े (उम्र 37 वर्ष) ने 30 जून को थाना कांकेर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 जून की रात लगभग 11:30 बजे इंद्रदेव नागवंशी (उम्र 33 वर्ष), निवासी पण्डरीपानी, नरहरपुर, शराब के नशे में उसके ढाबे पर पहुंचा। आरोपी ने पहले अश्लील गाली-गलौच की और फिर कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।आरोपी ने पहले भी भोजन मांगते हुए झगड़ा किया था और धमकी दी थी। जब रात में सभी सो रहे थे, तब वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और चिल्लाते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान प्रार्थी का भांजा, बिरेंद्र जुरीं मौके पर पहुंचा और आरोपी को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह कुल्हाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया।मामले में थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 296, 109 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रदेव नागवंशी को अन्नपूर्णापारा चेक पोस्ट के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना के समय कुल्हाड़ी अपने पास रखना कबूल किया, जिसे बाद आरोपी की गिरफ़्तार न्यायालय में पेश किया गया।