ब्लॉक कांग्रेस इकाई कोइलीबेड़ा ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन,खाद बीज और किसानों की समस्याओं पर जताया आक्रोश।*

कांकेर!कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकाश खंड मुख्यालय मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासन के ऊपर आरोप लगाया की सरकार समय पर तेंदूपत्ता की राशि खाते में जमा नहीं कर पाई और समय पर खाद बीज भी लेंप्स में उपलब्ध नहीं कर रही है ,जिशाका सीधा सीधा असर किसानों को खरीब फसल की बुनाई पर पड़ रहा है। किसान समय पर तेंदूपत्ता राशि जमा नहीं होने और खाद नहीं मिलने से खेती कार्य समय पर नहीं कर पा रहे हैं ।
कांग्रेशियो का आरोप था कि सरकार बिचौलियों को खाद बीज उपलब्ध कराती है और किसानों को नहीं कराती इससे साफ जाहिर होता हैं कि या तो सरकार बिचौलियों को संरक्षण दे रही है या तो बिचौलिए नकली खाद किसानों को बेच रहे हैं ।इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्री रूपसिंह पोटाई,पी सी सी मेंबर श्री रत्ती राम दुग्गा और ब्लॉक अध्यक्ष श्री सरवन यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।