गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही में मनाया गया गुरु पूजन कार्यक्रम *ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ की सरपंच महोदया ने भी शिक्षकों की आरती उतारी*
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही विकास खंड -बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव में गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही में मनाया गया गुरु पूजन कार्यक्रम
*ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ की सरपंच महोदया ने भी शिक्षकों की आरती उतारी*
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही संकुल -आमाडीही विकास खंड -बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव में गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परंपरा अनुसार छात्र छात्राओं ने समस्त शिक्षकों का तिलक वंदन कर गुलदस्ता भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत विश्रामपुरी अ श्रीमती सुशीला नेताम ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षकों की आरती उतारी और शुभकामनाएं व बंधाई यां प्रेषित की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच सम्माननीया श्रीमती सुशीला नेताम, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री धनसाय नेताम जी शिक्षक श्रीमती हर्षवीणा रामटेके, श्री संतोष मानिकपुरी व फुलेश्वरी नाग के साथ बाल केबिनेट और ईको क्लब के साथ समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।