झूठी अफवाह है तेज़ बारिश की वजह से एमपी नगर ज्योति टॉकीज के पास रोड का एक हिस्सा धंसने की घटना का समाचार
क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड नाले की मरम्मत का कार्य तेजी से प्रगतिरत

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय कुमार मसके ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड ऑफिस से चैतक ब्रिज की ओर जाने वाले ज्योति टॉकीज मार्ग पर क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड नाले एवं सड़क का मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है ।यह मार्ग वर्तमान में लोक निर्माण विभाग संधारण संभाग क्रमांक-2 भोपाल के अंतर्गत आता है। इसका निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन (सी.पी.ए.) द्वारा किया गया था, जिसे वर्ष 2002 में लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया। उल्लेखनीय है कि मार्ग के बायीं ओर, ज्योति टॉकीज के पास स्थित लगभग 50 वर्ष पुराना पत्थर की दीवारों से निर्मित एक अंडरग्राउंड नाला वर्षों से कार्यरत है। समय के साथ इस नाले के दोनों छोरों को नगर निगम द्वारा कवर कर दिया गया है तथा इसके अपस्ट्रीम हिस्से पर एक सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण भी कर दिया गया है, जिससे नाले का प्रत्यक्ष निरीक्षण संभव नहीं हो पाता। यह नाला एमपी नगर जोन-1 से जोन-2 की ओर जल निकासी सुनिश्चित करता है। इसके अपस्ट्रीम की ओर बायीं दिशा से जुड़ी एक छोटी नाली का पानी भी इसी मुख्य नाले में प्रवेश करता है, जिससे दीवार पर दबाव बढ़ने के कारण उसकी संरचना प्रभावित हुई और मार्ग के एक हिस्से में गड्ढा बन गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थल का तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।