मृतिका कुमारी पूनम राजे उम्र 24 वर्ष के परिजनों से मिलने पहुंची छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी*

सुकमा!सुकमा जिला के अंतिम छोर विकास खंड – कोंटा से 5 किलोमीटर दूर ग्राम चिंताकोन्टा ढोढरा ग्राम पंचायत की एक आदिवासी 24 वार्षिक कुमारी पूनम राजे जो एक पढ़ने वाली छात्रा थी, जो 8 महीने की गर्भवती थी ,और 6 जुलाई 2025 को इलाज के दौरान
उसकी मृत्यु हो गई ,उसकी मृत्यु को आत्महत्या बताया जा रहा हैं समाचार पत्र कि खबर पढ़ कर
आज मृतिका के परिजन से छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी द्वारा भेंट किया गया, जहाँ बुजुर्ग माता पिता व मृत्तिका की बड़ी बहन ,2 भाईया का कहना थी कि राजे सुकमा मे रह कर पढ़ रही थी,घर कभी कभी आती थी
उस के पास मोबाइल भी था ,
वह फोन पर भी घर पर ज्यादा बात भी नहीं करती थी,
ना ही ज्यादा घर आती थी, ना ही उसने इस मामले से संबंधित कुछ बताया, परिवारजनों को इस की कोई जानकारी नहीं है ,कि लड़की गर्भवती कैसे हुई ?
बच्चा किसका है ?
आज बच्चा और लड़की दोनों की मृत्यु हो गई है ,
पुलिस ने मोबाइल ज़ब्त कर ली है,
सुश्री दीपिका सोरी द्वारा पुलिस को साइबर सेल के माध्यम से जाँच करने की माँग की है ,
जिससे सभी सही तथ्य निकल कर सामने आयें !!!