मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-मंत्री व विधायकों को दी सीख*

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट मेंं भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन राष्ट्रीय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसदों व विधायकों को संगठन की कार्य नीति का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 10 सांसद, 10 मंत्री व 44 विधायक शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी नेताओं को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सुबह रेल मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई मार्ग से दिल्ली से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी सडक़ मार्ग से मैनपाट पहुंचे। दोपहर करीब 2 बजे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का ध्वजारोहण कर किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी विधायक व सांसद शामिल हैं। इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सत्रवार संगठन की कार्य नीति को लेकर सीख व नसीहतें दी। चूंकि इस बार नए विधायक भी पार्टी से चुनकर आए हैं, ऐसे में पार्टी की रीति-नीति के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह शिविर उनके लिए पहला अवसर है।